Delhi Riots: IB के Ankit Sharma की मौत पर Postmortem Report में बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी

2020-03-14 537

Intelligence Bureau staffer Ankit Sharma, who was murdered during the Northeast Delhi communal riots last month, was stabbed 12 times and sustained 51 injuries in total, according to his post-mortem report.This goes against the claims made by news channels, publications and politicians that Sharma was stabbed more than 400 times and his intestine pulled out.Watch video,

उत्तर पूर्वी दिल्ली की हिंसा में मारे गए अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनके शरीर पर चोट के कुल 51 निशान थे. इनमें 12 चाकू से गोदने के निशान थे जो थाई, पैर, छाती समेत शरीर के पिछले हिस्से में थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू से वार के गहरे निशान मिले थे.देखें वीडियो

#DelhiViolence #IBAnkitSharma #DelhiRiots